संदेश

Datia.Worldphotographyday.Mp लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माखनलाल विवि दतिया परिसर में स्थानीय पत्रकारों और पत्रकारिता में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए शुरू किया 1 साल का पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम

चित्र
माखनलाल विवि दतिया परिसर में  स्थानीय पत्रकारों और पत्रकारिता में रूचि रखने वाले छात्रों के  लिए  शुरू किया  1 साल का पीजी  डिप्लोमा पाठ्यक्रम  अधिक जानकारी के लिए दिए गए मो न  09827078503 पर संपर्क करे . विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया 2022-23 के अंतर्गत भोपाल, खंडवा, रीवा एवं दतिया परिसर में संचालित कुछ पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं। इसमें वे विद्यार्थी apply कर सकते हैं जो पूर्व में किन्हीं कारणो से ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गए थे। ऑनलाइन आवेदन दिये गए लिंक पर https://mcrpv.mponline.gov.in/Portal/Index.aspx क्लिक कर किया जा सकता है। नवीन विद्यार्थियों के साथ-साथ वे विद्यार्थी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिनके द्वारा पूर्व में भी आवेदन किया गया है। पूर्व में आवेदन करने वाले विद्यार्थी उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर Click Here to Fill Separate Form If You Are Applying More Than One Course In Same Course Level पर अपने form number एवं DOB के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
समाज का अंग है फोटोग्राफर के पास एक बहुत अच्छी कला आर्ट है: कमल मौर्य संगठन बहुत जरूरी है संगठन में ताकत होती है: इंदिरा धीरू दांगी विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित आज के परिवेश में जहां हर व्यक्ति अपनी यादों को संजो कर रखना चाहता है यही से फोटोग्राफी सहयोग आवश्यक और महत्वपूर्ण भूमिका में आता है फोटोग्राफी के बिना वर्तमान में कोई आयोजन संभव नहीं यह बात शुक्रवार को विश्व फोटोग्राफर दिवस पर शुभारंभ पैलेस दतिया में आयोजित सम्मान समारोह में एएसपी कमल मौर्य  ने संबोधित करते हुए कहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर इंदिरा धीरू दांगी एवं अध्यक्षता वरिष्ठ फोटोग्राफर वीरेंद्र सिसोदिया द्वारा की गई कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सरस्वती की पूजा अर्चना कर अतिथियों का स्वागत दतिया आयोजन करता फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया   तत्पश्चात दतिया फोटोग्राफर एसोसिएशन संयोजक नंद किशोर ने स्वागत भाषण दिया कार्यक्रम को राजेंद्र पटवा एवं भूपेंद्र परिहार ने संबोधित किया कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार ...